छोटे दुकानदारों को निशाना बनाकर कर रहे कमाई

जौनपुर।  जिले भर में खाद्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर दर्जन भर दुकानों से खाद्य पदार्थो का नमूना लिया गया। इसमें सिर्फ छोटे और मामूली दुकानदार ही षामिल रहे। मोटे असामियों और धनाड्य मिलावट खोरी करने वाले व्यापारियांे के यहां इस अभियान में सेम्पुल लेने में परहेज किया गया। शहर के पुरानी सब्जी मण्डी में जहां दाल चावल सहित तमाम प्रकार के मिलावटी और नकली घी और खाद्य तेलों का लाखा का कारोबार होता है। वहां विभाग की टीम जाने का साहस नहीं करती। इसी प्रकार शहर में खाद्य तेल, रिफाइण्ड तथा अनेक प्रकार के सामानों में घालमेल, मिलावट के साथ कच्चा और पक्का का मनमानी धन्धा निरंतर होता है। वहां भी खाद्य विभाग की टीम जाने से बचती है। ऐसे मिलावट खोरी के धन्धेबाजों पर हाथ डालने से विभाग के लोग बचते है। ऐसा करने से उन्हे दोहरा नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। जानकार लोगों का कहना है कि कालाबाजारी के खेल में माहिर धन्धा करने वाले विभाग को मोटी रकम मोहैया कराते है तथा उनकी पहुंच मंत्री, विधायक तथा लखनऊ में सत्ताधारी दल के नेताओं तक होती है। इसलिए वे अपने स्थानांतरण और कमाइे के जरिये को खत्म करने के लिए छापेमारी करते है। विभाग उन्हे ही अपना निशाना बनाने का हर संभव प्रयास करता है जो छोटे और निरीह दुकानदार है। इससे उनके अभियान का लक्ष्य भी पूरा होता है और उन्हे किसी प्रकार का जोखिम भी नहीं उठाना पड़ता है। शहर में ऐसे अनेक मिलावट खोरी के बहुचर्चित धन्धा करने वाले विभाग के अधिकारियों को खुश करके दिन दूना रात चौगुना धन अर्जित कर रहे है।

Related

news 4351483355825843401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item