बालक के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_45.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में आए सात वर्षीय मासूम को साइकिल पर घुमाने के बहाने गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बालक की हालत बिगड़ने पर उसे वहीं पर वह छोड़कर चला गया। किसी तरह बालक घर पहुंचा तो उसकी दशा देख लोग आक्रोशित हो गए। परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी। हालांकि मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। गांव में पंचायत के माध्यम से सुलह समझौता का प्रयास चल रहा है। बताते है कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल आया मासूम घर के बाहर खेल रहा था। सात वर्षीय बालक को गांव का ही एक युवक साइकिल पर घुमाने के बहाने उसे बस्ती से थोड़ी दूरी पर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बालक की हालत खराब होने लगी तो वह मासूम को वही छोड़ कर भाग गया। किसी तरह पीड़ित बच्चे के ननिहाल वालो को घटना की जानकारी हुई तो आरोपी युवक की जम कर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।