चौथे दिन जारी रहा रेलवे के निजीकरण का विरोध
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_5.html
जौनपुर। भारत सरकार व रेल प्रशासन के खिलाफ नार्दन रेलवे मेन्स की जिला इकाई का विरोध प्रदर्षन गुरूवार को चौथे दिन जारी रहा। भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय प्लान के तहत भारतीय रेलवे के निजीकरण व रेलवे उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण किये जाने के विरोध में यूनियन के महामंत्री षिव गोपाल मिश्र कंे आह्वान पर भण्डारी स्टेषन प्रांगण में यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्षन किया गया। प्रदर्षन में षाखा मंत्री सीपी सिंह ने रेलवे के निगमीकरण और निजीकरण के विरोध में अपने विचार व्यक्त किये। प्रदर्षन में सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। राकेष कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह, एमके मीना, अनिल कुमार मिश्रा, एसके गिरी, सुरेष चन्द यादव, वेद प्रकाष चैरसिया, प्रिन्स कुमार, संजय कुमार, राहुल यादव, गोपाल बिन्द, चेतराम मीना, विनोद कुमार चैबे, आनन्द कुमार षुक्ला,राम निरंजन, सन्तोष, दिनेष, सरोजा देवी, सुषीला देवी, अखिलेष कुमार आदि मौजूद रहे।