बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_526.html
जौनपुर। बालिका सुरक्षा
अभियान के तहत करंजाकला ब्लाक के अन्तर्गत इंदिरा पब्लिक स्कूल मोमिनपुर
चकियां, मां भगवती पब्लिक स्कूल छुंछा व अभय राज नेशनल सेकेण्डरी स्कूल
मोलनापुर में बालक व बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। आयोजन
समिति ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के रमेश यादव ने छात्राओं को
प्रशिक्षित करते हुये कहा कि मनचलों से डरकर नहीं, बल्कि डटकर चुनौतियों का
सामना करें। आपकी सुरक्षा के लिये पुलिस सदैव तत्पर है। किसी भी अजनबी को
अपना नाम, पता आदि न बतायें तथा किसी को मोबाइल नम्बर न दें। फेसबुक,
व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर दोस्त न बनायें एवं विद्यालय से कहीं जाना या कोई
बुलाता है तो इसकी जानकारी अध्यापक को देखर ही जायं। इस अवसर पर सोशल
स्टडी प्वाइण्ट आफ आईटी एण्ड मैनेजमेंट के संस्थापक राम सागर विश्वकर्मा,
विमल यादव, प्रेमधारी, नरसिंह यादव, विनोद यादव, हरि प्रसाद, प्रेमचन्द,
रश्मि सिंह, प्रियंका, जयहिन्द, जितेन्द्र यादव, सुशील सिंह, रंजना
विश्वकर्मा, अनीस, अवनीन्द्र कुमार, राम धीरज, अरविन्द, अजय, हरिनाथ यादव,
प्रतिमा सिंह, संजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।