कार्यशाला में आईसीटी आधारित शिक्षण पर दिया गया बल
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_532.html
जौनपुर। शिक्षण को
रूचिकर व मनोरंजक बनाने हेतु तकनीक का उपयोग कैसे करें, इस पर मिशन शिक्षण
सम्वाद के तत्वावधान में टीडी कालेज के सभागार में कार्यशाला हुआ जहां जिला
प्रशिक्षण समन्यक सुरेश पाण्डेय व आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में
आईसीटी आधारित शिक्षण पर बल दिया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ सुरेश पाण्डेय
ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास से विद्यालयों में बच्चों का
ठहराव अधिक होने लगा है। जिला समन्वयक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन
द्वारा शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया जा रहा
है। वहीं शिक्षक शिवम सिंह ने पीपीटी कैसे बनाया जाय, ट्विटर व प्रोजेक्टर
को कैसे इस्तेमाल किया जाय, पर प्रकाश डाला। दीक्षा एप्प का उपयोग कैसे
किया जाय, इसकी जानकारी वीरेन्द्र प्रताप यादव व राजीव कुमार ने दिया। डा.
उषा सिंह ने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद का उद्देश्य है कि शिक्षा का
उत्थान हो और शिक्षक का सम्मान हो। मिशन की ग्रुप एडमिन डा. विभा शुक्ला ने
नामांकन गीत प्रस्तुत किया। प्रीति श्रीवास्तव ने बेसिक की कविताओं को
स्टार मेकर पर लयबद्ध करने के तरीके बताये तो शिप्रा सिंह ने अपने विद्यालय
चकताली के कार्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रजेण्ट किया। इसी क्रम में
संयुक्ता सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसके बाद जिला समन्वयक श्री
पाण्डेय व श्री श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आये अध्यापकों को
प्रोजेक्टर दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अश्वनी सिंह ने किया।
इस अवसर पर अमित सिंह, ज्योति मिश्र, लक्ष्मीकांत सिंह, मधुलिका अस्थाना,
निरूपमा सिंह , छाया सिंह, अर्चना, विजयलक्ष्मी, केशव सिंह, दुर्गावती
देवी, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।