नगर वासियो को बाटा गया कूड़ादान
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_621.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद शाहगंज ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुये
घर-घर में सूखा-गिला कूड़ादान दिया। यह वितरण स्वयं चेयरमैन गीता जायसवाल ने किया। चेयरमैन ने कहा कि नगर को स्वच्छ सुन्दर व स्वस्थ बनाये रखने में
सभी के सहयोग की जरूरत है। हमें पूरा विश्वास है कि नगरवासी इन कूड़ेदान का
उपयोग करके को नगर स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखेंगे। इस अभियान हेतु कूड़ा डम्पिंग यार्ड निर्माण हेतु 9 बीघा जमीन
नीजामपुर गांव में आवंटित हो चुका है। बरसात के बाद इस पर कार्य प्रारम्भ
हो जायेगा जिसके बाद कूड़ा डम्पिंग की समस्या से निजात मिल जायेगी। उन्होंने
जनता से साफ-सफाई रखने व कूड़ा-कचरा यथा स्थान पर निस्तारण करने का आह्वान
करते हुये कहा कि इस कूड़े का उपयोग बायो इनर्जी व विद्युत उत्पादन हेतु
किया जायेगा। इस अवसर पर सभासद श्रेयांश गुप्ता, चन्दन गुप्ता, पालिकाकर्मी
श्रीराम शुक्ला, सन्दीप, अमित शर्मा, सूरज सोनी, अनिल कुमार, अंकुर वर्मा,
शैलेन्द्र राजभर, दीपक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

