आम आदमी पार्टी की जोन कमेटी भंग

जौनपुर। आम आदमी पार्टी की जोन कमेटी भंग हो गयी ,अब प्रदेश कमेटी   संगठानिक ढांचे को मजबूत करने की रणनीति पर है। इसीलिए संगठन में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डा0 अनुराग मिश्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। यह निर्वाचन के जरिए महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारियों का चयन करेगी प्रदेश अध्यक्ष और सचिव का चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उत्तर प्रदेश में पार्टी जनता को एक मजबूत विकल्प देने जा रही हैं ,अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है ,पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में लखनऊ में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर से प्रदेश भर में पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करेगी । हर विधानसभा में 5000 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है । हर विधानसभा प्रभारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है अपने अपने यहां सदस्यता अभियान चालू करेंगे और हर ब्लॉक स्तर पर हर महीने एक कार्यकर्ता सम्मेलन भी होगा इसी क्रम में जिला मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि पार्टी 2020 में जिला पंचायत का चुनाव और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और उत्तर प्रदेश में एक अच्छे विकल्प के रूप में जनता के बीच में आएगी, यह आम आदमी पार्टी जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को भी सुनेगी और निदान कराने का प्रयास भी करें । उपयुक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सूर्यनारायण सिंह मुन्ना ने दी।

Related

news 5944287541502490023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item