जहरखुरानों ने दो सगे भाइयों को बनाया शिकार
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_809.html
मछलीशहर,जौनपुर। बरसठी
थाना क्षेत्र के सोतीपुर गाव निवासी दो सगे भाइयों को मुंबई से घर वापस
आते समय जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गये।दोनों भाइयो को बेहोशी की हालत मे
सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया।
बताते है कि उक्त गाव निवासी सुभाष चन्द्र दूबे (60) और उनके छोटे भाई अवधेश दूबे (55) मुबई के एक प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करते है।बारिश के कारण गिर रहे कच्चे मकान की मरम्मत करवाने के लिए घर आ रहे थे।रविवार को काशी ट्रेन से जंघई जंक्शन पर उतरे।वहाँ से प्राइवेट बस पकड़ कर घर के लिए रवाना हुए।बॅधवा बाजार मे दूसरी बस बदलने से पहले नाश्ता करने एक दुकान पर पहुॅचे।वहाँ एक व्यक्ति मिला जिसने बातचीत के दौरान परिचय बना लिया।बाद मे वह भी उसी बस मे चढ गया और दोनो भाइयों को कोल्डड्रिंक पीने को दिया।एक भाई ने मना किया तो सिर्फ एक घूॅट ही पीने का अनुरोध किया।थोड़ी दूर जाते जाते छोटे भाई तो पूरी तरह बेहोश हो गये।जबकि बड़े भाई कम मात्रा मे पीने के कारण पूरी तरह मूर्छित नही हुए । बेहोशी की हालत मे कन्डक्टर ने बसहरा मे उतार दिया।उस समय तक कुछ होश मे रहे सुभाषचंद्र ने बसहरा बाजार मे मदद माॅगी।जिसके बाद लोगों ने घर तक पहुँचाया।घर पहुँच कर बड़े भाई भी बेहोश हो गये।परिजन दोनों को बेहोशी की हालत मे लेकर सीएचसी पहुँचे।जहा पर इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों को होश नही आया था।छोटे भाई का मोबाइल गायब है।लेकिन नकदी और अन्य सामान जहरखुरानो के हत्थे चढ़ने से बच गया।
बताते है कि उक्त गाव निवासी सुभाष चन्द्र दूबे (60) और उनके छोटे भाई अवधेश दूबे (55) मुबई के एक प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करते है।बारिश के कारण गिर रहे कच्चे मकान की मरम्मत करवाने के लिए घर आ रहे थे।रविवार को काशी ट्रेन से जंघई जंक्शन पर उतरे।वहाँ से प्राइवेट बस पकड़ कर घर के लिए रवाना हुए।बॅधवा बाजार मे दूसरी बस बदलने से पहले नाश्ता करने एक दुकान पर पहुॅचे।वहाँ एक व्यक्ति मिला जिसने बातचीत के दौरान परिचय बना लिया।बाद मे वह भी उसी बस मे चढ गया और दोनो भाइयों को कोल्डड्रिंक पीने को दिया।एक भाई ने मना किया तो सिर्फ एक घूॅट ही पीने का अनुरोध किया।थोड़ी दूर जाते जाते छोटे भाई तो पूरी तरह बेहोश हो गये।जबकि बड़े भाई कम मात्रा मे पीने के कारण पूरी तरह मूर्छित नही हुए । बेहोशी की हालत मे कन्डक्टर ने बसहरा मे उतार दिया।उस समय तक कुछ होश मे रहे सुभाषचंद्र ने बसहरा बाजार मे मदद माॅगी।जिसके बाद लोगों ने घर तक पहुँचाया।घर पहुँच कर बड़े भाई भी बेहोश हो गये।परिजन दोनों को बेहोशी की हालत मे लेकर सीएचसी पहुँचे।जहा पर इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों को होश नही आया था।छोटे भाई का मोबाइल गायब है।लेकिन नकदी और अन्य सामान जहरखुरानो के हत्थे चढ़ने से बच गया।