हवाई जहाज ने लगाया पांच चक्कर,ग्रामीण दहशत में
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_82.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के दर्जनो गांव में हवाई जहाज ने करीब पांच चक्कर काटने से ग्रामीणो में हड़कंप मच गया। लोग किसी अनहोनी की घटना होने से दहल उठे लेकिन पांच चक्कर काटने के बाद जहाज बाबतपुर तरफ चले जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज रात करीब नौ बजे एक हवाई जहाज बक्शा थाना क्षेत्र हसरौली, गोपालपुर, बीरभानपुर, उमरखा समेत दर्जनों गांवो के ऊपर से मडराने लगा । हवाई जहाज की आवाज सुनकर क्रिकेट मैच देख रहे समेत ग्रामीण घर से बाहर आ गये। जहाज पूरे पांच चक्कर काटने के बाद बाबतपुर की तरफ चला गया। इस दरम्यान ग्रामीण दहशत में थे।