डीआईओएस की तानाशाही को लेकर तदर्थ शिक्षकों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह की अगुवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी के साथ जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने पहुंचकर संघर्षरत शिक्षकों को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कहा कि जब तक हमारा वेतन भुगतान नहीं हो जाता है तब तक हम सभी शिक्षक अनवरत धरने पर बने रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र की कार्यप्रणाली कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि डीआईओएस को हमारे वेतन को रोकने का आदेश न शासन से प्राप्त है और न ही न्यायालय से लेकिन इसके बावजूद वह तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुये तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान रोके हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, संयुक्त मंत्री गजाधर राय, शिक्षक नेता राजेश सिंह मुन्ना सहित तमाम शिक्षक नेताओं ने संघर्षरत शिक्षकों को अपना समर्थन देते हुये आगे की लड़ाई में साथ रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र, रामजीत सरोज, सत्य प्रकाश सिंह, कीर्ति सिंह, विमल सिंह, रविन्द्र दुबे, मयंक सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश यादव, शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह, यादवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, पंकज मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह, मनोज यादव, अरूण सिंह, अभ्युदय सिंह, विकास ओझा, मंगलेश पाण्डेय, विमल मौर्या, अजीत सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, सहित तमाम तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।

Related

news 5456111325001410379

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item