पोखरे में डूबने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_996.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव में स्थित नरहिया पोखरे में डूबकर युवक की मौत हो गई । सूचना पाकर गांव के अन्य लोग पोखरे के पास पहुंचे और शव कों बाहर निकाला। बताते हैं कि उमरी गांव निवासी फूलचन्द्र यादव मंगलवार की सुबह शौच करने गांव के नरहिया पोखरे में गया था की तभी पैर फिसल जाने के कारणहवह पोखरे में जा गिरा । जिससे उसकी डूबकर मौत होगी । गांव के रहने वाले अलीराज वही बकरी चरा रहे थे उन्होंने ने युवक को डूबते हुए देखा तो शोर मचाया जब तक लोग आते तब तक युवक ने दम तोड़ दिया गांव के लोगो ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सुचना दी।

