अपराधियो को संरक्षण दे रही है सरकार : सपा

जौनपुर । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला  अध्यक्ष लालबहादुर यादव  के अध्यता मे हुई जिलाअध्यक्ष ने कहा की जिस तरह आज समाज मे हो रहे हत्याकांड बलत्कार लूट जैसे घटना प्रदेश मे हो रही है आम लोग का जिना हराम हो गये है आज जब जो लोग घर से बाहर निकलते हो जब घर नहीं पहुंच जाते है घर वाले सहमे रहते है समाजवादी पार्टी लगातार सरकार को चेताया मगर लेकिन सरकार अपराध करने वाले को संरक्षण देने मे मस्त है इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  के निदेश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस को जिला मुख्यालय पर जनता की आवाज दुख को उठाया जायेगी उन्होंने सभी विधानसभा अध्यक्ष को निदेशक देते हुआ की हर गांव से आम जनता भी इस धरना प्रदर्शन मे आने की अपील करे वहीं उन्होंने विधायक पूर्व मत्री पारसनाथ यादव जी के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना किया बैठक मे शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई  ने कहा की समाजवादी लोग आपस मे अगर कोई गिला सिकवा हो तो उसे मिटा कर साथ खडे रहे आज समाजवादी पार्टी को सारी जनता आस की निगाह लगाई है जनता जानती है की हमारे हक की लडाई सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड सकती है आज जो समाज में मौहोल है जैसे इमरजेंसी लगी हुई है आज सरकार छाट छाट के पिछले दलित को हत्या करा रही है इस लिए 9 अगस्त  होने वाले धरने को सफल बनायें उन्होंने कहा समाजवादी लोगे हर बुथ हर गांव मे जाकर इस धरने मे लाने का काम करे इस धरने से ही सरकार को उखाड़ फेंकना है बैठक मे मुख्य रूप से राजबाहादुर यादव,  पूर्व सासद तूभानी सरोज श्रद्धा यादव राजनरायन बिन्द हाजी अबजाल ,ज्वाला प्रसाद यादव राजनाथ यादव यशवता यादव जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी  रमापति यादव दिनानाथ सिह श्याम बहादुर पाल अनवारुल हक डा शमीम गजराज यादव  राजन यादव नगेन्द्र यादव कैलाश यादव श्याम नरायन बिन्द पूनम मौर्या जय हिन्द यादव डाशिवजीत यादव  शकील मन्सूरी डा लक्ष्मी कान्त यादव अमित यादव अलमाश सिध्धिकी नवनीत यादव राजेन्द्र यादव टाइगर मेवा यादव राजदेव यादवप्रिशू यादव इकबाल अहमद पकज यादव सघर्ष यादव नितिन सैफई सबनम नाज मनोज मौर्या आलोक यादव रामजश यादव संचालन जिलामहासचिव है हिसामुद्दीन शाह ने किया । 

Related

politics 5776942964011133871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item