शिक्षक दिवस को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायेंगेः डा. अतुल प्रकाश यादव

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में जिले के शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट में प्रेरणा ऐप के विरोध में जमकर विरोध किया। साथ ही प्रेरणा ऐप द्वारा अटेंडेंस लिये जाने सम्बन्धी आदेश को निरस्त करने सम्बन्धी मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित प्रशासनिक अधिकारी शौकत अली को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि प्रेरणा ऐप द्वारा सेल्फी अटेंडेंस लिये जाने का विरोध सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी एवं महामंत्री नरेश कौशिक ने आगरा के मण्डलीय अधिवेशन में किया था। उसी दिन आदेश को निरस्त किये जाने सम्बन्धी मांग पत्र को ईमेल द्वारा तथा पंजीकृत डाक द्वारा मुख्यमंत्री को भेज दिया था। उस दौरान उन्होंने सभी शिक्षक संगठनों से अपील किया था कि अपने झण्डे-बैनर को अलग रखते हुये एक मंच पर आकर प्रेरणा ऐप जैसे अमानवीय एवं अव्यवहारिक आदेश का पुरजोर विरोधकरेंगे। उसी क्रम में प्रदेश के नवनियुक्त बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश द्विवेदी से मिलकर के प्रेरणा ऐप द्वारा लिये जाने वाले अटेंडेंस की खामियों को गिनाया था लेकिन समय के साथ मांग को पूरी होते न देखकर 28 अगस्त को लखनऊ में प्रान्तीय संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक में विरोध किये जाने की रणनीति का ऐलान किया। साथ ही कहा कि प्रदेश भर के शिक्षक 2 से 5 सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर विरोध जतायेंगे और 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में न मनाकर शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। श्री यादव ने कहा कि शिक्षक विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे तथा अपने निजी मोबाइल पर प्रेरणा ऐप को डाउनलोड नहीं करेंगे। विभागीय सभी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो जायेंगे तथा सभी शासकीय कार्यों में अवरोध उत्पन्न करेंगे। साथ ही सभी विभागीय प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि 5 सितम्बर तक आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तो अग्रिम रणनीति बनाकर आंदोलन को और तेज करते हुये आदेश को वापस लिये जाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार को बाध्य कर दिया जायेगा। इस अवसर पर शिव कुमार सरोज, राय साहब यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, यादवेन्द्र नाथ, अश्वनी कुमार, फूलचन्द तिवारी, शेर बहादुर मौर्य, आनन्द यादव, देशबंधु यादव, संतोष कन्नौजिया, डा. कृपानिधि यादव, रविन्द्र नाथ, अरविन्द यादव, रिजवान उल हसन सिद्दीकी, अजय पाण्डेय, डा. ध्रुवराज सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 2400182028927354871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item