छात्रसभा ने छात्रसंघ चुनाव हेतु सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_41.html
जौनपुर। समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व मे
महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं और छात्रों ने महाविद्यालय के
प्राचार्य को पत्रक सौंप कर मांग किया गया कि छात्र संघ के चुनाव को
अतिशीघ्र कराया जाये।
छात्रसभा के पूर्व
अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि यह सर्वविदित है कि समाजवादी छात्रसभा ने
हमेशा से ही छात्र हितो को लेकर संघर्ष करने का काम किया है अौर आगे भी
छात्र हितों को लेकर सघर्ष जारी रहेगा। छात्रहित से जुडे किसी भी मुद्दे को
समाजवादी छात्र सभा प्रमुखता से उठाती आई है अौर ये सघर्ष अनवरत जारी
रहेगा। महाविद्यालय मे पूर्व के वर्षों मे छात्र संघ चुनाव होते आये है और
जनपद का एकमात्र ऐतिहासिक महाविद्यालय टी डी कालेज छात्रसंघ अौर छात्र
राजनीति का प्रमुख केन्द्र रहा है छात्र संघ चुनाव व्यापक छात्र हितों के
लिए नितान्त आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि
छात्रसंघ चुनावों के माध्यम से ही छात्र अपने नेतृत्व कौशल को धार देता है
इसलिए छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी कही जाती है। अतः हम सभी आदरणीय
प्राचार्य जी से मांग करते है कि आप के द्वारा छात्रहित को ध्यान मे रखते
हुऐ वर्तमान सत्र के छात्र संघ चुनाव कि तिथि यथासम्भव अतिशीघ्र घोषित किया
जाये।
ज्ञापन देने वालो में पूर्व अध्यक्ष पद
प्रत्याशी रामबचन यादव, विनय यादव, संजय सोनकर गोपाल, शनी यादव बिट्टू,
चन्दन यादव (पुस्तकालय मंत्री), पवन यादव लोहा, नीलेश, ऋषि, दिलीप, अभय
सिंह, सौरभ, सत्यार्थ, सोनू यादव इत्यादि छात्रनेता व छात्र मौजूद रहे।