शिक्षक विधा का धन देकर जीवन सुख से भर देता है

जौनपुर।  लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा 35 वां शिक्षक सम्मान समारोह एक होटल में मनाया गया जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले पांच गुरूजन को सम्मानित किया गया | मुख्य अतिथि डा. क्षितिज शर्मा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व विशिष्ठ अतिथि माया टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | लायनेस सचिव हेमा श्रीवास्तव ने ध्वज वंदना पढ़ी | आये हुए अतिथियो का स्वागत संस्थाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने किया| इस अवसर पर शिक्षक के रूप मे अपना अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षक डा सुधीर उपाध्याय, डा जया सिंह, डा सभाजीत यादव, डा धनंजय सिंह, व नीरज मिश्रा को अंग वस्त्रम व प्रशस्तिपत्र एंव लायनेस क्लब द्वारा उपहार, लियो क्लब द्वारा डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि गुरू ज्ञान की दीप ज्योति से मन आलोकित कर देता है, विधा का धन देकर जीवन सुख से भर देता है, मै नमन करता हूं एैसे गुरू को जो ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता है | विशिष्ठ अतिथि माया टंडन ने कहा कि आज का दिन गुरूजन के सम्मान का दिन है आज हमलोग जो कुछ भी है वो हमारे शिक्षक की सही शिक्षा-दिक्षा का ही परिणाम है| शिक्षक समाज को अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाता है | शिक्षक, समाज का पथ प्रदर्शक व राष्ट्र निर्माता होता है | दिनेश टंडन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे|अन्त में आभार सचिव संजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया, संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया, संयोजक रवि श्रीवास्तव व राधेरमण जायवाल रहे| इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन शत्रुघन मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, डा अजीत कपूर, राकेश श्रीवास्तव, लायनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेन्ट ममता उपाध्याय, लियो अध्यक्ष अभिषेक साहू , अरूण त्रिपाठी, अशोक मौर्य, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, हेमा श्रीवास्तव, डा मदन मोहन वर्मा, रीजेन्द्र कपूर, मधु चतुर्वेदी, अभिषेक बैंकर, सिद्धार्थ मौर्य, रंजीत साहू, महेन्द्रनाथ सेठ, अजय आनन्द, आदि लोग उपस्थित रहे |

Related

news 6356528594856780028

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item