अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी,हत्या की आशंका
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_54.html
जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के सहनी गांव के निकट निर्जन में सोमवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर हत्यारों ने शव सूनसान जगह ले आकर फेंक दिया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क के किनारे झाड़ी में युवक का शव पड़ा देखा तो खबर पूरे गांव में फैल गई। शव मिलने की बाबत ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।
युवक की गर्दन एवं शरीर पर चोट के निशान प्रतीत हो रहे हैं। वहीं युवक पैंट और शर्ट पहने हुए है। उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना है कोई दूर दराज का निवासी हो सकता है। जिसकी हत्या कर हत्यारों ने गांव के निकट सीवान में फेंक दिया। पुलिस मामले में मृतक की शिनाख्त के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।