जेसीआई क्लासिक ने निकाला जल संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता रैली

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में चौकियां स्थित एक जूनियर हाईस्कूल के बच्चों के साथ जेसीआई सप्ताह के छठवें दिन जल संरक्षण व स्वच्छ वातावरण के लिए रैली निकाली गयी। रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर चौकिया के मुख्य मार्गों से होते हुए विद्यालय परिसर पर खत्म किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी श्यामजी सेठ ने कहा कि जल संरक्षण के लिए यह जागरूकता रैली निकाली गयी है परन्तु यह तभी सार्थक होगा जब आज से ही हम जल संरक्षण का कार्य व्यक्तिगत रूप से शुरू कर दें। विद्यालय के प्रबन्धक आशीष जी ने कहा कि पानी की एक बूँद बनने की प्रक्रिया 90 दिन की होती है। अतः जल संरक्षण अति आवश्यक है।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम निदेशक श्रवण कुमार और बालकृष्ण साहू जी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि सभी को स्वच्छ पेय जल मुहैया हो और तथा साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो। कार्यक्रम में आर0के0साहू विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष मधूसूदन बैंकर, संजीव साहू, रसाल बरनवाल, अरूण केसरी, राजीव साहू, राजकिशोर, रूपेश कसौधन, विष्णु सहाय, मनोज शर्मा, रवि शर्मा, आशीष गुप्ता, अजय गुप्ता, अभिताष गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय, बबिता उपाध्याय आदि सदस्यों के साथ सप्ताह चेयरमैन हसन अब्बास जी की देखरेख में आज की रैली का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अन्त में सचिव शुभम गुप्ता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

news 2277319648689855650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item