जीवन में मुस्कुराने की वजह खोजते रहेंः विष्णु सक्सेना

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रो. राजेन्द्र सिंह भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में साहित्य एवं सृजनधर्मिता विषयक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात गीतकार व कवि डा. विष्णु सक्सेना रहे जिन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का मन सबसे कोमल होता है। अपने जीवन में सदा मुस्कुराने की वजह खोजते रहें, सभी समस्याएं अपने आप दूर हो जायेंगी। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सबका मन मोह लिया। इसी क्रम में जनसंचार विभाग के विद्यार्थी आकाश भूषण, शाकम्भरी एवं आराध्या ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की तो उन्होंने बेहतर प्रस्तुति के टिप्स दिया। इसी क्रम में वीर रस की प्रख्यात कवयित्री कविता तिवारी ने कलमकार, शिक्षक एवं साहित्यकारों के लिये गीत के माध्यम से विजयी संदेश दिया। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र एवं संस्थान के निदेशक डा. प्रमोद यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट करके अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् अतिथियों ने संस्थान में उपलब्ध उच्च तकनीकी के उपकरणों का अवलोकन करके उन्नत शोध संस्थान की स्थापना के लिये पूविवि के कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव की प्रशंसा किया। इस अवसर पर डा. मनीष गुप्ता, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, डा. श्याम कन्हैया, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. नितेश जायसवाल, डा. अजीत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7507288886876800335

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item