शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें

जौनपुर। प्रभारी जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में  मडियाहॅू तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में प्रभारी जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें।   उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल एवं कानूनगो को निर्देशित किया कि चकरोड, ग्रामसभा की जमीन, तालाब पर अवैध कब्जों का चिन्हांकन कर उसे तत्काल कब्जा मुक्त करें। प्रभारी जिलाधिकारी ने ग्रामसभा की सम्पत्ति पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में ज्यादातर राजस्व सम्बन्धी शिकायते आती हैं। सभी उप जिलाधिकारी गांवों में मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। जमीन सम्बन्धी जो भी मामले तहसील न्यायालय में लम्बित है उनको शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने पत्थरगड्डी उखाड़ने वालों पर भी एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण समय से करें। किसी फरियादी को कोई समस्या न होने पाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण समय से अवश्य करें। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक हो जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट रहे। शिकायतों के समय से निस्तारण होने पर कई अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। समाधान दिवस में कुल 164 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।  जिला विकास अधिकारी दयाराम, मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पाण्डेय, उपजिलाधिकारी मडियाहू कौशलेश मिश्र, तहसीलदार सुदर्शनराम, क्षेत्राधिकारी मडियाहूू सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 1113859644595831839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item