आस्था ने बालक को बनाया मूर्तिकार, अपने हाथों से तराशी मां की प्रतिमा
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_464.html
जौनपुर। कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही है
नन्हे मूर्तिकार राज पाण्डेय के साथ। जनपद के सुइथाकला क्षेत्र के जैनपुर
निवासी राज नवरात्रि में नव दिन न सिर्फ मां दुर्गा की झांकी सजाता है,
बल्कि उसमें सजायी गयी मूर्तियां उसकी खुद के हाथों तराशी हुई होती है। इस
वर्ष भी उसने अपने घर पर स्वयं से तराशी मां दुर्गा, गणेश व कार्तिकेय की
मूर्तियों को आकर्षक ढंग से सजाया। बजरंगी पाण्डेय का कक्षा 6 में पढ़ने
वाला पुत्र राज इन दिनों क्षेत्र में मां की झांकी को लेकर सुर्खियों में
है। उसके द्वारा सजायी गयी झांकी इन दिनों लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र
बना हुआ है। इस बाबत पूछे जाने पर राज के पिता बजरंगी ने बताया कि उसे
शुरू से ही चित्रकारी और मूर्तिकारी का शौक है। इसी शौक के चलते वह हर वर्ष
अपने हाथ से मूर्ति बनाकर सजाकर पूजा करता है।