भामासपा के केन्द्रीय कार्यालय पर हुई बैठक, हुआ विचार-विमर्श

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ओईना गांव में स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर भारतीय मानव समाज पार्टी की बैठक हुई जहां राष्ट्रीय, प्रदेश, मण्डल, जिला, विधानसभा, ग्रामसभा स्तर के लोग आये। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष, मानवतावादी पार्टी है जिसमें हर तरह के लोगों का समावेश है, इसलिये धर्म व जाति से ऊपर उठकर मानवतावादी जीवन को ज्वलंत कर समाज को एक नयी दिशा देना है जिससे आने वाली पीढ़ियां इसे अपनाकर देश में हत्या, लूट, बलात्कार, छिनैती, डकैती एवं बेरोजगारी जड़ से खत्म हो। इसी क्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि प्रकाश बिन्द ने कहा कि नये-नये रोजगार का सृजन करना तभी संभव है जब प्रदेश छोटा होगा। ऐसे में इस जगह व्यवस्थाएं पहुंचाना आसान होता है, इसलिये पूर्वांचल राज्य बनना ही चाहिये। बिना पूर्वांचल राज्य बने पूर्वांचल का विकास संभव नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा कि पार्टी के विस्तार को बढ़ाकर और लोगों के साथ चलकर गांव-गांव एक डोर से दूसरे डोर तक पहुंचना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है। लोगों के दुख-दर्द को नजदीक से देखा जाय, यही हमारी पार्टी की मूल नीति है।

Related

news 2741670478324684828

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item