विद्यार्थी परिषद की तहसील इकाई का गठन
https://www.shirazehind.com/2019/10/blog-post_692.html
जौनपुर। छात्र हितों की रक्षा के लिए बनाये गए संगठन विद्यार्थी परिषद की सोमवार को केराकत के एससीआरसी पब्लिक स्कूल में जिला संयोजक अवकाश सिंह की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक विकास पॉल की विशेष उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें तहसील इकाई का गठन किया गया। बैठक में सबकी सहमति से दिव्यांशू गुप्ता को केराकत तहसील का संयोजक और मोहित यादव और अंकित जायसवाल को सह संयोजक मनोनीत किया गया। इसी प्रकार आनंद यादव आशुतोष जायसवाल, आकाश यादव और यश जायसवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। विद्यार्थी परिषद के अन्य आनुषंगिक संगठन एसएफडी अर्थात स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट का तहसील संयोजक हिमांशू सिंह को तथा सुधांशू सेठ को कला मंच संयोजक चुना गया। बैठक में शुभम, मिथिलेश, अंकित, आकाश, चंदन शहबाज आदि रहे। संचालन दिव्यांशू ने किया।