बदमाशो ने दीवानी कचेहरी में लिखी थी महालक्ष्मी लूट काण्ड की स्क्रिप्ट

जौनपुर। महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूट काण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एसपी रविशंकर छवि ने बताया कि पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अम्बरीश सिंह व अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि माह सितम्बर में बाँदा जेल में बंद सतीश सिंह जौनपुर कचहरी में पेशी पर आया था जहां पर वह विजेन्द्र उर्फ प्रिन्स, अजय सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख विनय सिंह, हरिओम उर्फ बृजेश, रिषभ उर्फ गोलू, तपन मिश्रा आये थे यही  पर जेल से छुटने के बाद एक बड़ी घटना करने की प्लानिंग बनाई गई थी।  22 अक्टूबर को जब बांदा जेल से सतीश सिंह की रिहाई होने पर उसे लेने के लिये विनय सिंह ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज, अजय सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, हरिओम, रिषभ उर्फ गोलू, तपन मिश्रा, शिवम सिंह, बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स, अम्बरीश समेत कई लोग ब्लाक प्रमुख के फार्चुनर और ब्लैक स्कार्पियो तथा तपन स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से लेने के लिये गये थे। दिनांक 25.10.2019 को सतीश सिंह, तपन मिश्रा, अभिषेक, अम्बरीश, शिवम आदि के द्वारा ज्वेलरी शाप की अच्छे से रेकी की गई। दिनांक 30.10.2019 को पुनः इन लोगों के द्वारा ग्राम अवरैला ऊसर भीटा पर इकठ्ठा होकर अपनी योजना को अन्तिम रुप दिये। घटना करने के लिये असलहा, पैसा, वाहन का इन्तजाम ब्लाक प्रमुख विनय सिंह और अजय सिंह के द्वारा किया गया। दिनांक 31.10.2019 को ज्वेलरी शाप के अन्दर सतीश सिंह, तपन मिश्रा, बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स , रिषभ सिंह गोलू, अम्बरीश सिंह, हरिओम उर्फ बृजेश सिंह तथा बाहर रेकी और गतिविधियों पर नजर रखने के लिये अभिषेक सिंह व शिवम सिंह मौजूद थे। घटना करने के पश्चात तीन मोटरसाइकिलों पर सवार उक्त सभी लुटेरें लाइन बाजार चैराहा पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस होते हुये बेलाव घाट पहुचें जहां सारा माल सतीश सिंह लेकर पहले से खड़ी काली स्कार्पियो बिना नम्बर में रखकर वही पर अम्बरीश को तीन लाख पचास हजार रुपए आपस में बाटने के लिये दिया ताकि जब तक माल को ठिकाने नही लगा देता सभी लोग तब तक शान्त रहेंगे। अभिषेक सिंह द्वारा रैकी करने के लिये उसे सतीश सिंह ने एक लाख रुपया उपलब्ध कराया था।

Related

news 4194795157473685259

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item