दिनेश टण्डन समेत आधा दर्जन सभासदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_336.html
जौनपुर । नगर पालिका के ईओ और सभासदों के बीच छिड़ी जंग और तेज हो गई है शुकवार की देर रात अधिशाषी अधिकारी ने नगर पालिका चेयर मैन के पति दिनेश टंडन समेत आधा दर्जन सभासदों के खिलाफ मारपीट , सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कई गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है ।
नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी आर के प्रसाद ने शुक्रवार को नगर कोतवाली में तहरी दिया कि बीते 8 नवम्बर को चेयर मैन के पति दिनेश टण्डन , सभासद दीपक जायसवाल , जगदीश मौर्य, संतोष मौर्या , सतीश त्यागी, नन्दलाल यादव , हसीन बबलू , व् अनिल यादव समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगो ने मेरे साथ मारपीट किया , जान से मारने की धमकी दिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाया है । एसपी देहात संजय राय ने बताया कि ईओ की तहरीर पर धारा 147, 353 , 467,468, 448, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश किया जा रहा है ।
नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी आर के प्रसाद ने शुक्रवार को नगर कोतवाली में तहरी दिया कि बीते 8 नवम्बर को चेयर मैन के पति दिनेश टण्डन , सभासद दीपक जायसवाल , जगदीश मौर्य, संतोष मौर्या , सतीश त्यागी, नन्दलाल यादव , हसीन बबलू , व् अनिल यादव समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगो ने मेरे साथ मारपीट किया , जान से मारने की धमकी दिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाया है । एसपी देहात संजय राय ने बताया कि ईओ की तहरीर पर धारा 147, 353 , 467,468, 448, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश किया जा रहा है ।