सतत पुनर्वास शिक्षा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_397.html
जौनपुर।
 भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ 
(सीआरई) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ मौके पर 21 नवम्बर 
(गुरूवार) को रचना विशेष विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद 
के सभासद अबूजर शेख ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि 
यहां उपस्थित सभी प्रशिक्षाणार्थी अपने जीवन में अधिक से अधिक सफलता हासिल 
करें और दिव्यांग बच्चों की ज्यादा से ज्यादा सेवा करें। कार्यक्रम के 
समन्वयक नितेश कुमार सिंह ने अलग-अलग जिले से आये हुए सभी विशेष शिक्षकों 
को श्रवण अक्षमता के क्षेत्र में भाषा विकास की तकनीकि एवं इसके उपाय विषयक
 पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहाकि भाषा और भाषा विकास के लिए हम विशेष 
शिक्षक जो कुछ भी कर सकते हैं वह करेंगे और ज्यादा से ज्यादा मूक बघिर 
बच्चों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय की प्रवक्ता 
अम्बे देवी, सुनील कुमार, ऋषिकेश मौर्या तथा मनोविज्ञान प्रवक्ता सचिन यादव
 आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसके पूर्व दीप प्रज्जवलित कर 
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने किया। संचालन विद्यालय के प्रवक्ता 
संतोष कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर
 द्वारा किया गया।

