खेतासराय पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध देशी शराब
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_466.html
जौनपुर। खेतासराय थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ दो तस्कर को
गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ।
मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष खेतासराय विजय
प्रताप सिंह के अनुसार आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि के दिशा निर्देश में
चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्र के जमीन रुधौली में छापेमारी की
गयी जहां अवैध देशी शराब बरामद करते हुये सेवा लाल बिन्द एवं हरगुन गौतम
निवासीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 124 पेटी में भारी
मात्रा में कुल 5 हजार 952 शीशी देशी शराब बरामद हुआ। धारा 60/62 (2)
आबकारी अधिनियम 419, 420, 467, 468 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर दोनों को
चालान न्यायालय भेज दिया गया।
बरामद शराब की कीमत 6.2 लाख रूपये बतायी जा रही है। श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उनके अलावा उपनिरीक्षक रमाकान्त, उपनिरीक्षक अरूण पाण्डेय, आरक्षी वीरेन्द्र यादव, मेराज अहमद, सत्येन्द्र शाह, महिला आरक्षी ननकाई देवी शामिल रहे।
बरामद शराब की कीमत 6.2 लाख रूपये बतायी जा रही है। श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उनके अलावा उपनिरीक्षक रमाकान्त, उपनिरीक्षक अरूण पाण्डेय, आरक्षी वीरेन्द्र यादव, मेराज अहमद, सत्येन्द्र शाह, महिला आरक्षी ननकाई देवी शामिल रहे।