विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से दी गयी सड़क सुरक्षा की जानकारी

जौनपुर। यातायात माह में मनाये जा रहे तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन जनपद के मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में कक्षा 09 से 12 के छात्रों के मध्य सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
  कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के एन0एस0सी0, स्काउड गाइड एवं छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली गयी। रैली को वरिष्ठ समाज सेवी डॉ कमर अब्बास द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और अपने-अपने अंदाज में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पेन्टिग, भाषण एवं निबन्ध लिखने का कार्य किया। सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषयक भाषण प्रतियोगिता में रूश्दा फात्मा प्रथम, प्रियांशु मौर्य द्वितीय, शुमैला फारूकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे क्षेत्राधिकारी यातायात जौनपुर एस0के0 सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में आरजू प्रथम, अशरा खान द्वितीय एवं आंचल यादव तृतीय प्रथान प्राप्त किया जिन्हें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जौनपुर यू0बी0 सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में राहुल निषाद प्रथम, प्रिन्स यादव द्वितीय एवं सारा तबस्सुम तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें जनपद के न्यूरो सर्जन डॉ शशि प्रताप सिंह एवं डॉ शशांक श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार पंेटिग प्रतियोगिता के निकिता प्रथम, मो0 तनवीर द्वितीय एवं प्रिया सोनकर तृतीय प्रातिभागी को डॉ कमर अब्बास द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचाचन शहजाद आलम साहब एवं सह संचालन अनवर इकबाल अलवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी डॉ कमर अब्बास द्वारा की गयी। प्रधानाचार्य मो0 नासिर खान साहब द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों, आगन्तुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), जौनपुर यू0बी0 सिंह द्वारा सड़क सुरक्ष सम्बन्धी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गयी एवं सभी से अपील किये कि सड़क सुरक्षा के नियमा का पालन आवश्यक करे एवं सुरक्षित रहे। प्रतियोगिता में क्षेत्राधिकारी यातायात एस0के0 सिंह द्वारा सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम पालन करने हेतु अपील किया गया तथा उन्हें अपने माता-पिता, रिस्तेदार एवं मित्रों को भी जागरूक करने हेतु आहवाहन किया गया। वरिष्ठ सर्जन डॉ शशि प्रकाश सिंह द्वारा दुर्घटना की स्थिति में आपात कालीन चिकित्सीय प्रबन्धन के सम्बन्ध में उपस्थित छात्रों को विस्तार से समझाया एवं छात्रों के दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में उठाये गये प्रश्नों का निस्तारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाज सेवी डॉ कमर अब्बास द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों से यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु बल दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टी0एस0आई0 विनोद कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय के शिक्षक सै0 सलाहउद्दीन, सलमान अहमद, तनजीलुरहमान, जैश खान, धर्मेन्द्र यादव, शाहिद अलीम, डॉ सुफियान अहमद, मसरूर आलम, मो0शारिक अहमद, अनुज शर्मा के साथ परिवहन विभाग के कर्मी एवं यातायात के समस्त कर्मी उपस्थित रहे।

Related

news 5122232042588446228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item