राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार व कार्य हमेशा जिन्दा रहेंगेः रेखा यादव

जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार व कार्य हमेशा जिन्दा रहेंगे। यदि गांधी जी होते तो आज देश का नक्शा और कुछ होता। आज खासकर युवा पीढ़ी को गांधी जी के विषय में जानने व अपने जीवन में उनके विचार को अमल में लाने की जरूरत है। गांधी जी देश के लिये जितना किया, शायद ही अब कोई कर पायेगा। उक्त बातें राज बहादुर यादव महाविद्यालय एकौना में आयोजित महात्मा गांधी जयंती डेढ़ सौ वर्ष विचार गोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रबंधक रेखा यादव ने कही। ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान और सोशल स्टडी प्वाइण्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा. हरेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्राम स्वराज, जल संरक्षण, साफ-सफाई पर चर्चा किया। शिक्षक डा. संतोष कुमार व लक्ष्मी चौहान ने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता, एकता व अखण्डता कायम रखने के लिये काफी संघर्ष किया। निबंध प्रतियोगिता में बृजेश प्रथम, जासमीन द्वितीय, काजल तृतीय आये। बच्चों ने विद्यालय की सफाई करके श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये रामसागर विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

news 8404471893579297427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item