सरकारी गल्ले की दुकान के चुनाव को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_620.html
जलालपुर
(जौनपुर) : क्षेत्र के महरेव गाव मे गुरुवार के दिन कोटे के चुनाव को लेकर
विवाद हो गया और दोनो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गयी।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए चुनाव की आज तिथि निर्धारित की
गयी थी जिसमें गांव के नीतू देवी तथा करैली देवी ने पर्चा दाखिल किया आरोप
है कि चुनाव अधिकारी द्वारा मनमाने तौर पर करैली देवी को विजई घोषित कर
दिया। इसी बात से नाराज होकर दोनो पक्षो पक्ष में विवाद बढ़ गया और जमकर
मारपीट हो गयी जिससे नीतू देवी, पूनम शर्मा और बिशाखा गम्भीर रूप से घायल हो
गयी । जिससे नाराज नीतू पक्ष के लोगों ने जलालपुर मड़ियाहूं मार्ग पर
आशापुर तिराहे के पास चक्का जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी
लाइन लग गयी और दोनो ओर का आवागमन लगभग एक घण्टे तक ठप हो गया। चक्का जाम
की खबर लगते ही थानाध्यक्ष पन्ने लाल मैं हमराही तथा थाना जफराबाद
क्षेत्राधिकारी तथा उपजिलाधिकारी केराकत ने मौके पर पहुंचकर पुनः चुनाव
कराने के आश्वासन पर किसी तरह से जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।