बिना नाम लिए कांग्रेसी नेताओ पर बरसे सिराज मेंहदी

जौनपुर।  कांग्रेस से निकाले गए नेता पार्टी के कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने अपना दुख दर्द रखेंगे। इसके लिए नेताओं ने श्रीमती गांधी के कार्यालय से संपर्क करके समय मांगा है। यह बातें पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेंहदी ने बुधवार को शाहगंज निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। श्री मेहंदी को बीते दिनों कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाई ने पार्टी से निकाले जाने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पार्टी से निकाले जाने की बात कही गई है वे पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी हैं और पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निकाले जाने का अधिकार प्रदेश इकाई को नहीं है। कुछ गलत लोग पार्टी में महत्वपूर्ण पद तक पहुंच गए है उनका पार्टी के रीति-नीति सिद्धांत से कोई सरोकार नहीं है। वे पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। श्री मेंहदी ने कहा कि हमने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है, समय मिलने पर उनसे मिलकर हम उनके सामने अपना दुख दर्द रखेंगे। सिराज मेंहदी ने प्रदेश में अपराध बढ़ने पर चिता जताते हुए विकास के क्षेत्र में प्रदेश के पिछड़ने की बात कही। महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर हुए उठापटक पर भी उन्होंने भाजपा पर तंज कसा।

Related

politics 8119064852531563741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item