डीएम ने ग्राम सचिव व प्रधानों के साथ की बैठक

जौनपुर। मछलीशहर ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने शनिवार को ग्राम सचिवों एवं प्रधानों के साथ बैठक किया। साथ ही गांव में कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी जिसके बाद उन्होंने गौशाला को लेकर चिकित्सक एवं सचिव को निर्देशित किया। इसी क्रम में उन्होंने सचिव को आदेशित किया कि गांव में आवारा गोवंश दिखायी दे तो उनको पकड़कर गो आश्रय में पहुंचायें। गांव में किसानों के फसल बर्बाद होने पर समस्त दायित्व ग्राम प्रधान एवं सचिव का होगा। साथ ही विद्यालय के कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिव को 10 हजार रूपये का ईनाम देने की बात कही। तत्पश्चात् सचिव को गांव में समस्त कार्यों का विवरण प्राथमिक विद्यालय के दीवाल पर अंकित करने का निर्देश देते हुये खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि सभी सफाई कर्मचारी गांव में कार्य करेंगे। किसी के वेतन रसीद को ग्राम पंचायत सचिव यह देखकर हस्ताक्षर करेंगे कि क्या वह गांव में सफाई का कार्य कर रहा है? इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनते हुये समबन्धित को यथाशीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी सराह देवा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने हेतु निकले गये।

Related

featured 8624467420341337495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item