52 केन्द्रों पर साढ़े 24 सौ परीक्षार्थी देगें पीसीएस की परीक्षा

 जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी पीसीएस परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केन्द्र में समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ले जिससे आगामी परीक्षा के किसी भी प्रकार का कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर को होने वाली पीसीएस की परीक्षा हेतु जिले में 52 सेन्टर बनाये गये है जो दो पालियों में सम्पन्न होगी। कुल परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 24500 है जो दो पालियों में जिसमें पूर्वान्ह 09.30 से 11.30 तक तथा द्वितीय पाली में 2.30 बजे से 04.30 बजे तक सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सेन्टर पर सीसीटीवी कैमरा वाइस रिकार्डिंग के साथ लगे होने चाहिए। उन्होंने प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि टीम बनाकर सेन्टरो का निरीक्षण करते हुए जो भी कमी दिखे उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा ले। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से एक-एक कर उनके केन्द्र का हाल पूछा और उपस्थित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा में आये हुए परीक्षार्थियों के वाहनों के लिए पर्किंग, पीने हेतु पानी आदि के लिए सही जगह पर व्यवस्था होने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराना है यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

Related

featured 418625004706099393

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item