पूर्वजो के नाम पर वृक्ष लगा कर दी श्रद्धांजलि

 जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के पेसारा गांव में मंगलवार को गांव में एक नई परम्परा ने  जन्म लिया  जिसमें लोगो ने अपने पूर्वजो की स्मृति में उनके दशवे पर वृक्ष लगाकर इसकी  शुरुवात किया साथ ही सभी ने वृक्ष लगाने के लिये संकल्प भी लिया   । केराकत तहसील क्षेत्र के पेसारा गांव में  स्वर्गीय प्रेमनाथ शुक्ल के   शुद्धक  पर बेटे व कुटुम्ब के लोगो ने गांव के  दुर्गा मंदिर स्थित तालाब के भीटे  पर  वृक्ष लगाया । जिसके बारे में परिवार के लोगो ने  बताया की इससे एक तो हमे अपने माता पिता की स्मृति सदा बनी रहेगी और जब भी हम उनसे मिलना चाहेंगे तब उनसे मिल सकते है  वही वृक्षों से हमे सुद्ध वातावरण , फल और लकड़ी भी मिलेगी साथ ही हम  अपनी आगे आने वाली पीढ़ी को भी यह गर्व से दिखा सकेंगे कि यह देखो हमारे पूर्वज है वही पूर्वजो की स्मृति में वृक्ष लगाना उनके लिये एक सच्ची श्रद्धांजलि  होगी ।  इस मौके पर  उपस्थित सभी गांव के लोगो ने संकल्प लिया कि हम सभी अपने पूर्वजो की याद में एक पेड़ जरुर लगायेंगे ।   राजेन्द्र नाथ शुक्ल ,  हरिशंकर शुक्ल , अरुण शुक्ल  , संतोष कुमार शुक्ल , रंजन शुक्ल , राजीव शुक्ल ,सपन कुमार कुमार शुक्ल  , अरविंद तिवारी , संतोष राय,  मो असलम पूर्व प्रधान , राम आधार राय पूर्व प्रधान , सुमन अस्थाना , अरविंद राय , वीरेंद्र राय , गिरीश राय , बुद्धदेव कश्यप ,  मटरु  आदि लोग मौजूद रहे ।

Related

featured 3884320948743031703

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item