महिला हिंसा के विरोध में बनाया मानव श्रृंखला

जौनपुर।  महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा के तेरहवें  दिन किशोरी चेतना समिति एवं लोक चेतना समिति के तत्वाधान में  केराकत ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरवार के श्री  नरेंद्र बहादुर सिंह जूनियर हाई स्कूल उमरवार के छात्र-छात्राओं द्वारा महिला हिंसा के विरोध में मानव श्रृंखला रत्नूपुर बाजार में बनाया गया जिसमें  लगभग ३०० छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही। इसके बाद सभा हुई। सभा में ब्लॉक समन्वयक अनिल कुमार शर्मा ने बताया   कि देश का संविधान सभी को बराबर का अधिकार और सम्मान दिया है, लेकिन   महिलाओं की स्थिति चिन्ताजनक है। महिलाओं के साथ  समाज में परिवार में और रिश्तेदारों द्वारा बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म यौन उत्पीड़न, जैसी अनेको प्रकार की हिंसा होती हैं। महिला हिंसा की घटनायें आये दिन मिल रही है इतने ठोस कानून बनने के बाद भी लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह की घटना से छात्रोंओ को स्वयं तैयारी करनी होगी कैसे इसका विरोध करना है हम सबको महिलाओं का सम्मान करना होगा, न हम हिंसा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे लोगों के बीच समझाया  गया । प्रधानाध्यापक बच्चे लाल यादव, दीपचंद शुक्ला, घनश्याम राम, अनिल मौर्य, संजय कुमार, उमेश निषाद, प्रतिभा सिंह, पूनम देवी, अंजली मौर्य, अंजलि विश्वकर्मा, नंद लाल यादव, सुभाष शर्मा, लोक चेतना समिति से ज्योति सिंह, सरिता यादव  इत्यादि लोगों का सहयोग रहा।

Related

featured 1768591540999386558

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item