पुलिस के दुर्व्यवहार से गुस्साए परिजनों ने किया थाने पर हंगामा

जलालपुर (जौनपुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगवा गाव के समीप  शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।  मौत के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था । तथा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर के मौके से फरार हो गया था। शनिवार की सुबह मृतक की मां उषा राजभर भाई नीरज व सोनू तथा ग्राम प्रधान छन्नू लाल यादव के साथ स्थानीय थाने पर पहुंचे तो वहां मृतक का शव तथा ट्रैक्टर नहीं था इसी बात को लेकर  बातचीत हो रही थी तभी परिजनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा करने लगे । उनका आरोप था कि पुलिस सहयोग करने की बजाय पीड़ित परिजनों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है पुलिस की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया तथा मुकदमा दर्ज करने मे हीला हवाली कर रही है। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग थाने के सामने सड़क पर हंगामा  करने लगे ।
बताते चले कि वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिन्दा गांव निवासी सूरज तथा सोनू वाईक से दोनो बनपुरवां गांव में एक ब्यक्ति के यहाँ पेंटिंग करने आये थे।शाम को अपनी बाईक से  वापस घर लौट रहे थे कि दोनो  जलालपुर की तरफ से पराऊगंज की तरफ जा रहे  ट्रैक्टर के चपेट मे आ गये।जिसमें सूरज राजभर उम्र 2 0 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।पीछे बैठे सोनू 26 वर्ष को हल्की चोट लगी थी।वहीं पर दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर लेकर वहाँ से फरार हो गया। मृतक के परिजनों को पुलिस व्दारा घटना की सूचना  दी गयी थी परन्तु उपद्रव की आंशका को देखते हुए पुलिस ने परिजनों के आने से पहले ही शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया था।आक्रोशित परिजनों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर एक ब्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाच पड़ताल मे जुट गयी है।

Related

featured 1502190433499878699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item