तीन प्रधानाध्यापकों को किया गया निलंबित

जौनपुर।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बीईओ की आख्या पर गुरुवार को जहां तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया वहीं दो प्रधानाध्यापक, सात सहायक अध्यापक, तीन अनुदेशक व दो शिक्षामित्रों का वेतन अवरुद्ध कर दिया। बीईओ राजेश कुमार यादव ने बुधवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय केराकत व प्राथमिक विद्यालय केराकत का निरीक्षण किया तो दोनों विद्यालय बंद मिला। उनकी रिपोर्ट पर बीएसए ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता देवी को निलंबित व सहायक अध्यापक लालमनी, इमरती देवी, श्याम प्यारी देवी, माया सिंह, अनुदेशक विवेक पाल, गरिमा सिंह तथा राधिका देवी का वेतन रोक दिया। इसी प्रकार कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन यादव को निलंबित तथा सहायक अध्यापक कमलेश यादव, शालिनी श्रीवास्तव, शिक्षामित्र पूनम यादव व सुनीता यादव का वेतन अवरुद्ध कर दिया। बुधवार को बीईओ शैलपति यादव के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय अइलहां, मछलीशहर के प्रधानाध्यापक बांकेलाल को निलंबित कर दिया। इसी प्रकार बीईओ रामपुर की आख्या पर प्राथमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर के प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र मौर्य व राजेश कुमार तथा सहायक अध्यापिका विमला का वेतन अवरुद्ध कर दिया।

Related

featured 2602759036502220172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item