एनसीसी कैडेटों ने किया स्वच्छता कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_908.html
जौनपुर। कर्नल परमदीप सिंह के दिशा निर्देशन में शनिवार को 98 बटालियन टीडी कालेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा किया गया। यह आयोजन 1 से 15 दिसम्बर चलेगा जिसके अन्तर्गत शनिवार को कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मेजर पीपी सिंह ने बताया कि प्लागिंग द्वारा अपनी सेहत के साथ धरती माता के सेहत का भी ध्यान दिया जाता है। जोगिंग करते हुये प्लास्टिक सहित जमीन पर पड़ी गंदगी को बैग में भरकर इकट्ठा किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी कैडेट्स महाविद्यालय के गेट से लाइन बाजार के पास निरीक्षण भवन के समीप से भूपत पट्टी सहित रास्ते में मिलने वाले कचरों को एकत्रित किया। साथ ही लोगों को साफ-सफाई प्लागिंग सहित स्वयं की सफाई के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर कैप्टन रजनी सिंह, सूबेदार मेजर अंसारी, सीबी पुन, सीनियर अण्डर आफिसर हिमांशु सिंह, सुमित कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।