कैंडिल मार्च निकालकर सरदार सेना ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के कजगांव बाजार में उन्नाव के बेटी को दरिंदों के द्वारा दरिंदगी कर जला कर हत्या कर दिया , दरिंदों द्वारा उन्नाव की हत्या के विरोध करते हुए सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में   कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने  कहा कि शासन-प्रशासन व पुलिस अपनी जिम्मेदारी को अगर ईमानदारी से निभा रहे होते तो इस प्रकार का अप्रिय घटना नहीं होती अगर बेटी को न्याय नहीं मिला तो इस प्रकार की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रदेश की सरकार नहीं चला पा रहे हो तो उन्हें त्यागपत्र देना चाहिए आज पुरे प्रदेश में लूट, बलात्कार,हत्या,चोरी,डकैती छिनौती कि घटना जोरों पर हो रही है । शासन-प्रशासन से लेकर वर्तमान सरकार के कान के नीचे जुह नहीं रेग रहा हैं यह लोग पूरी तरह कुंभ कर्णी निद्रा में लीन है और प्रदेश के वर्तमान  मुख्यमंत्री को तो इस्तीफा दे देना चाहिए दुसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री का कहना है कि पूरे देश में किसी प्रकार का अपराध नहीं हो रहा है अपराधी देश छोड़कर भाग गए हैं देश पूरी तरह अपराध मुक्त हो गया है लेकिन इनको पता नहीं है कि प्रति-दिन देश के किसी न किसी प्रदेश में किसी न किसी की बेटी के साथ बलात्कार व हत्या हो रही है यह सब इन लोगों को मालूम नहीं हो पा रहा है वर्तमान सरकार को हम बताना चाहेंगे कि जमीन पर आकर कार्य करना सीखें और शोषित वंचित लोगों के साथ हो रहे अन्याय को देखकर न्याय दिलाने का काम करें नहीं तो आने वाले समय में हम सरदार सेना के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । उन्होंने यह भी कहा कि अगर हत्यारे को सजा नहीं दिया गया तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगें और जब तक इन पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम लोग आंदोलन करते रहेंगे जिस दिन पीड़ित परिवार को न्याय मिल जाएगा वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस कार्यक्रम के दौरान वृजेंद्र कुमार पटेल,राहुल यादव, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, विकास पटेल,मुन्नालाल,श्याम सुन्दर पटेल, विकास पटेल,करिया,राजकुमार मौर्य,अजय गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related

featured 5875788839037172903

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item