बाल पहलवानों को दिया गया स्पोर्ट्स कीट व टी शर्ट

जौनपुर। धर्मापुर बाजार के ठकुरची में श्री सीताराम लिलाटवीर हनुमान व्यायामशाला पर 45 बाल पहलवानों को स्पोर्ट्स कीट और टी शर्ट वितरित किया गया। यह वितरण समाजसेवी जयहिन्द यादव द्वारा किया गया जिसको पाकर कुश्ती लड़ने वाले बाल पहलवान प्रसन्न हो गये। वितरण के बाद पहलवानों से समाजसेवी जयहिन्द यादव ने कहा कि आप लोग प्रतिदिन इस अखाड़े पर आकर अपना अभ्यास जारी रखें, ताकि अखाड़े से निकलकर आप लोग भविष्य में जिला व प्रदेश स्तर तक की कुश्ती लड़ सके और इस अखाड़े का भी नाम रोशन हो। बाल पहलवानों के अखाड़े पर एक ड्रेस चेंजिंग रूम बनवाने के आग्रह पर जयहिन्द यादव ने कहा कि हम इस क्षेत्र के जनप्रतिनधि से इस अखाड़े पर एक रूम बनवाने की मांग करेंगे। इस अवसर पर शिव कुमार यादव, कमला पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, सुभाष पाल, राजनाथ निषाद, लाल बहादुर यादव, बेड़ई यादव, राजेश पाल, लकी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 5309537290153086039

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item