किसी भी प्रकार के भ्रम अथवा अफवाह पर ध्यान न दे : D.M

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा नागरिकता संशोधन अधीनियम 2019 के मद्देनजर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मदरसा एजाजुल उलूम, खेतासराय एवं अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज मजडीहा शाहगंज का भ्रमण किया तथा अधीनियम के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस अधीनियम से किसी का अहित नही होगा, इससे किसी की नागरिकता नही जायेगी। अधीनियम के विषय में किसी भी प्रकार के भ्रम अथवा अफवाह पर ध्यान न दे। जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने डा. ओसामा, डा. राशिद, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद खेतासराय सभासद असलम एवं ई0 आविद से मुलाकात की। जिलें आपसी भाई-चारा एवं सौहार्द कायम रखने में सहयोग करने की अपील की। जिस पर सभी लोगों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद जौनपुर शान्ति प्रिय जिला है यहा पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही होने दी जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग शांति बनाये रखने में सहयोग करे। पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रहा है किन्तु शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आप सभी का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर मदरसा एजाजुल उलूम, खेतासराय के छात्र एहतसाम, शैफ, शॉहआलम ने शांति एवं भाईचारा के लिए नात-शरीफ सुनाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मिर्जा अनवर बेग चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जरुरतमन्दो को कम्बल वितरित किये गये तथा सूचना विभाग जौनपुर द्वारा प्रकाशित कराये गये नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रबन्धक अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज मजडीहा शाहगंज, श्रीमती कहकशॉ खान, सचिव अजफर बेग, प्राचार्य डिग्री कालेज डा0 एनपी उपाध्याय, प्रधानाचार्य मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज नौशाद खान, मदरसा मौलाना एजाज, अब्दुस सलाम, मोहम्मद शाहिद, समाजसेवी सैय्यद अरुज उपस्थित रहे।

Related

featured 7195426742463160799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item