श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने कुपोषित बच्चों को दिया पौष्टिक

 जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चंदवक क्षेत्र के विकास खण्ड डोभी के सभागार में क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके उपरान्त उनके स्वास्थ्य हेतु पौष्टिक आहार, प्रोटीन पावडर व भीषण शीतलहर से बचने हेतु मां-बच्चों को ऊलेन वस्त्र वितरित किया। इसी क्रम में अकिंचन फाउण्डेशन ने खसरे से बचाव के लिये बच्चों को दवा पिलायी। साथ ही आगे बदलते मौसम में चेचक से बचाव हेतु दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर महसमिति के अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने जिलाधिकारी के निर्देशन में क्षेत्र के कुपोषित बच्चों व उनकी माताओं को बच्चे के रख-रखाव सहित उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। श्री बागी ने कहा कि यह मौसम ऐसा है कि ठण्डक से बचने के साथ कुकुर खांसी, काला जार व बदलते मौसम में विभिन्न प्रकार संक्रामक रोगों से सावधान रहना चाहिये। इस अवसर सहायक खण्ड विकास अधिकारी ज्योति प्रकाश शुक्ला, सीडीपीओ श्रीमती सुधरी देवी, श्रीकान्त माहेश्वरी, मोती लाल यादव, राम रतन विश्वकर्मा, राम प्रकाश यादव, अमित गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विजय सिंह बागी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

featured 7797746749898747482

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item