‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के 5वें दिन शिवगोविन्द महाविद्यालय मछलीशहर की छात्राओं ने बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। स्थानीय नगर के बरईपार चौराहे से नसीम खान ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया जिसमें शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में तख्ती लेकर नारे लगाते हुये पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण किये। तख्तियों पर महिलाओं को दो सम्मान, तभी प्रगति करेगा हिन्दुस्तान, मैं भी छू सकती हूं आकाश, मौके की है मुझे तलाश जैसे आकर्षक नारे लिखकर छात्राओं ने पुरूष समाज से अपनी बराबरी का हक मांगा। रैली रोडवेज, मड़ियाहूं चौराहा, तहसील, सराय, मुंगराबादशाहपुर चौराहे से होते हुये महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप यादव सहित कार्यवाहक प्राचार्य डा. मुमताज अहमद, अमर बहादुर यादव, अशोक सिंह, विनोद प्रजापति, घनश्याम यादव, प्रियंका यादव, खुशबू गुप्ता, देवी प्रसाद पाण्डेय, मुनीर अहमद, अनस अंसारी, आमोद गुप्ता, खेल प्रशिक्षक मनोज यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 2591752345068966093

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item