जल संरक्षण हेतु मिलकर करें प्रयास

जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अभिग्रहीत बस्ती जमौली एवं आस पास के क्षेत्रों में रैली के माध्यम से जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं के विषय में जागरूक होने की आवश्यकता है।सम्प्रति हम सभी का यह दायित्व बनता है कि लोगों के बीच जल संरक्षण और उसे  बचाने के लिए मिलकर प्रयास करें।उन्होंने आगे कहा कि वृक्षों से प्रकृति एवं पर्यावरण दोनों का संरक्षण होता है,इसके लिए हम एक पौधरोपण करने का संकल्प लेकर वृक्षों से प्रकृति श्रृंगार करें। इस अवसर पर डॉ अविनाश वर्मा, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, बिन्द प्रताप सिंह , अखिलेश सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह,रितिक दूबे, हिमांशु मिश्रा, दिव्या पाण्डेय, प्रीति मौर्या, शिक्षा दिक्षित, पिंकी गिरि ,मुस्कान सिंह, सलमा बानो , काजल यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

featured 6966985531530163533

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item