आक्रोशित अधिवक्ताओ निकला जुलूस , डीएम से की सुरक्षा की मांग

जौनपुर।  अधिवक्ताओं व उनके स्वजनों पर हो रहे हमलों से वकीलों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इससे नाराज कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की। कहा कि आयेदिन अधिवक्ताओं पर सुनियोजित तरीके से हमले किये जा रहे हैं। इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जुलूस निकालते हुए विरोध दर्ज कराया। साथ ही न्यायिक कार्य से विरत रहे। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता विक्रमा यादव के पुत्र संजय यादव की बुधवार को कलीचाबाद के पास कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। साथ ही गंभीर हालत में पुलिया के नीचे फेंक दिया। इसकी सूचना बाद में स्वजनों को हुई, जिसके बाद घायल को बीएचयू में दाखिल कराया गया। अगले दिन इसकी सूचना मिलते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गये। बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज अधिवक्ता शिकायत करने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर आरोपितों को पकड़ने की मांग की। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष जगत नारायण तिवारी व महामंत्री बृजेश यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ने कहा कि कुछ समय से अधिवक्ताओं पर हमलों के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।

Related

featured 3818116541210709827

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item