गांधी संदेश यात्रा को किया गया रवाना

जौनपुर । विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व सोशल स्टडी प्वाइंट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150 वीं जयंती  वर्ष में  महात्मा गांधी संदेश यात्रा का आयोजन किया गया । यह संदेश यात्रा जमालपुर तिराहा से प्रारंभ होकर परसनी ,मिल्कोपुर ,जगदीशपुर,खानपुर,कुत्तुपुर चैराहा होते हुए जफरपुर, सैदपुर गड़उर, डाल्हनपुर ,पयागपुर ,कोटवार, जाकर समाप्त हुई यात्रा के दौरान सम्मिलित युवाओं ने गांधी जी के विचार संबंधित नारा लगाते हुए गांधीजी  के विचारों से ग्रामीणों को जागरुक किया । जमालपुर तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जन संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी व बृजेश यादव  ने रवाना किया । यात्रा को संबोधित करते हुए  विद्याधर राय विद्यार्थी ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों विचारों व सिद्धांतों को आत्मसात करना आज की जरूरत है , गांधी जी के विचार प्रासंगिक हैं।  बृजेश यादव ने लोगों से अपील किया कि गांधीजी के सिद्धांतों नशा मुक्ति, स्वच्छता, श्रमदान आदि को जीवन में अंगीकार कर देश व समाज हित में अपना योगदान दें। आयोजक रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हिंसा व सत्याग्रह का मूल मंत्र ब्रिटिश सरकार को भारत देश से उखाड़ने में प्रमुख हथियार साबित हुआ था ।    गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया गया।  संदेश यात्रा हिंसा सांप्रदायिक सौहार्द गरीबों के लिए सहायता ,संरचनात्मक कार्य करने, छुआछूत हटाने जैसे विषयों पर केंद्रित रही।

Related

featured 3992835599960629835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item