आदर्श पब्लिक स्कूल में बच्चों ने लगायी प्रदर्शनी, सभी ने सराहा
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_400.html
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के हूंसेपुर में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बाल मेला का आयोजन किया जहां विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी देखकर अतिथियों ने तारीफ करते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही बच्चों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डा. सरफराज खान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही कहा कि इन बच्चों ने जिस प्रकार अपनी कला का प्रदर्शन किया है, वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से बच्चों में तर्क शक्ति एवं मानसिक शक्ति ऊर्जा का विकास होता है। इस अवसर पर बलराम प्रधान, देवेन्द्र, प्रधान संजय यादव, शैलेश यादव, राना यादव, रत्ना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक श्रीवास्तव व संचालन अजीत कुमार ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक बबलू यादव एवं प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।