पतंजलि ध्यान योग शिविर का गिरीश यादव करेंगे उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_688.html
जौनपुर। स्वस्थ और खुशहाल जौनपुर के तहत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में दिनांक 10 फरवरी से सुबह एवं सायं पांच बजे से सात बजे तक माँ कृष्णा पैलेश विशेषरपुर में आयोजित हो रहे पतंजलि ध्यान योग शिविर का उद्घाटन दिनांक 9 फरवरी को सायं चार बजे राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के द्वारा होगा। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि इस शिविर में योग के क्रियात्मक पक्षों का ही विशेषकर प्रशिक्षण होना है जिसमें डायबीटीस,कोलेस्ट्रॉल,मधुमेह,अस्थमा,अनिद्रा,बेचैनी,बीपी और ह्रदय जैसी समस्याओं के निदान हेतु रोगानुसार विविध प्रकार के आसन,व्यायाम,ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास होना है।श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि आज के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति की यह आवश्यकता बन चुकी है की वह नियमित और निरन्तरता के साथ कम से कम प्राणायामों के साथ ध्यान का विधिवत अभ्यास करे इसलिए कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायामों के साथ भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों को हर व्यक्ति के जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनानें के लिए पच्चीस दिनों के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है।इस मौके पर शिविर संयोजक दिलीप मौर्य,धर्मेन्द्र कुमार,पवन,संतोष,सूरज,ओमप्रकाश,बाकेलाल,सूबेदार,हरीनाथ,लालबहादुर वर्मा,कुलदीप,जगदीश,विकास,विपिन,राहुल सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।