ऐतिहासिक जुलूस व जलसा 22 मार्च को
https://www.shirazehind.com/2020/03/22_16.html
जौनपुर। 22 मार्च को मनाये जाने वाले जश्ने मेराजुन्नबी (स0अ0व0) का ऐतिहासिक जुलूस व जलसा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मरकज़ी सीरत कमेटी, जौनपुर का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी महोदय से मिलकर मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुये जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस बार का जुलूस व जलसा बहुत ही अच्छ ढंग से मनाया जायेगा और पूरी व्यवस्था पूर्व से भी बेहतर मुहैया करायी जायेगी। उक्त जुलूस व जलसे में साफ-सफाई, पानी, बिजली व पुलिस बल व्यवस्था तथा एम्बुलेंस चाक चैबन्द रहेगी।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अरशद कुरैशी, असलम शेरखां, डा0 शमीम अहमद, अज़वद कासमी, डा0 तुफैल अंसारी, नेहाल अंसारी, सलमान मलिक, शमीम अहमद, शकील मुमताज, शाहिद मंसूरी, उमर मंसूरी, रहीमुल्लाह समानी आदि लोग मौजूद रहे।