भाजपा सभी वर्गो की हितैषी : सीमा द्विवेदी

 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के सरायखेम ग्राम पंचायत में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुंगरा बादशाहपुर श्रीमती सीमा द्विवेदी ने किया। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों मजदूरों व्यवसायियों की हितैषी है। आज सभी पैसा बगैर बिचौलिए के सबके खाते में पहुंच रहे हैं। सभी प्रकार के कार्य आज गांव में ही कैंप लगाकर किया जा रहा है। इसके लिए लोगो को भटकना नहीं पड़ रहा है। क्षेत्र में पर्याप्त बिजली सुलभता के चलते लोगो के बिजली संबंधी कार्य समय से पूरे हो रहे हैं। आगन वाडी केंद्र से क्षेत्र के लोगो को अनेक सुविधाएं मिलेगी। कार्यक्रम में बोलते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चौबे ने कहा कि इस केंद्र से क्षेत्र के लोगो को अनेक लाभ होगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने कहा कि इस आंगनवाड़ी केंद्र से क्षेत्र के लोगो को अनेक सुविधाएं मिलेगी। श्री सिंह ने बताया कि उक्त केंद्र मनरेगा, आईसीडीएस विभाग, व ग्राम पंचायत के राजवित्त योजना के अभिसरण से निर्मित हुआ है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ जवाहर लाल यादव ने बताया कि विद्यालय के शैक्षिक व बाह्य प्रगति तथा प्रेरणा प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य एवं प्रहसन के साथ ही संगीतज्ञ निश्चल उपाध्याय द्वारा होली व पारंपरिक गीत प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर सभी मिल कर बाल बिकास मंत्रालय द्वारा निर्देशित सपथ लिए व नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन तथा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई संस्कार का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, ग्राम प्रधान सुमन उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार उपाध्याय ने आये हुए गणमान्य जनो का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक श्री उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर सत्येंद्र सिंह फंटू, बाबा मिश्र, चंद्रमणि तिवारी, बंशीधर मिश्र, राजीव रत्नम तिवारी, कृष्न प्रसाद , रमेश प्रताप सिंह, चंद्र दत्त पांडेय, श्याम बिहारी शुक्ल, राजकुमार गुप्त , जवाहर लाल चौहान, कमला सरोज, डॉ रविकांत पांडेय , रामचंद्र शुक्ल, खेमराज , राजनाथ उपाध्याय, सूबेदार मौर्य , रेनू , हेमलता, राजकुमारी, हारून अली, बाबा अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4052789505510775133

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item