दरिंदो को फांसी देने की खबर सुनकर बड़ी तसल्ली हुई : भारती सिंह

जौनपुर। आखिरकार 8 साल बाद निर्भया को इंसाफ मिल ही गया । इन 8 वर्षों में कानून के दांव पेंच को भी देश ने देखा ,यह देखने को मिला कि कानून से जघन्य अपराधी भले ही खेले परन्तु अंत उसका कैसे हुआ। निर्भया के चारों दोषियों को आज सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी की खबर सुनकर बड़ी तसल्ली हुई और कानून पर विश्वास भी बहाल हुआ ।निर्भया की मां आशा देवी की जितनी भी तारीफ की जाय कम है, आखिरकार तारीख पर तारीख के बाद न्याय की जीत हुई है. मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया है. आखिरकार न्याय हुआ. निभर्या के माता पिता, उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है. समय जरूर लगा लेकिन न्याय हुआ है. अब निर्भया की मां और उनका परिवार के साथ साथ आज पूरा देश चैन की नींद सो पाएगा। ये काफी लंबी और संघर्षपूर्ण लड़ाई रही है ।
 भारती सिंह ( सहायक अध्यापिका) 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथूपुर ,सिरकोनी, जौनपुर




Related

news 8391843844225497357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item